शुभलक्ष्मी महिला को ऑपरेटिव बैंक की 35वीं वार्षिक साधारण सभा संबंधित सूचना ।
33वीं वार्षिक साधारण सभा - वर्ष 2021 - 2022
शुभलक्ष्मी महिला को ऑपरेटिव बैंक की 33वीं वार्षिक साधारण सभा संबंधित सूचना ।
32वीं वार्षिक साधारण सभा - वर्ष 2020 - 2021
निर्वाचन कार्यक्रम 2019, शुभलक्ष्मी महिला को-ऑपरेटिव बैंक
विशेष साधारण सम्मिलन सूचना - वर्ष 2019 - 2020
31वीं वार्षिक साधारण सभा - वर्ष 2018 - 2019
शुभलक्ष्मी महिला को ऑपरेटिव बैंक की समस्त सम्माननीय सदस्यगण आप सभी बैंक की 31वी वार्षिक साधारण सभा में सादर आमंन्रित है |
स्थान : प्रीतमलाल दुआ सभागृह, एम. जी. रोड, रीगल चौराहा इंदौर
दिनांक : 30 सितम्बर 2019
वार : सोमवार
समय : अपरान्ह 2:30 बजे
वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2017 - 2018
शुभलक्ष्मी महिला को - ऑप बैंक लिमिटेड, 225, आर. एन. टी. मार्ग, इन्दौर (म. प्र.)
आदरणीय सदस्य बहनों,
आपकी अपनी इन्दौर मध्यप्रदेश की पहली महिला बैंक की 30 वीं वार्षिक आमसभा में आप सभी सदस्य बहनों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हैं। बैंक के इन्दौर क्षेत्र में सदस्यों की संख्या 4182 है। हमने हर समय प्रयास किया कि इस बैंक के माध्यम से इन्दौर की महिलाओं को उनके आर्थिक सामाजिक बौद्धिक विकास हेतु ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान कर सके।
बैंक द्वारा शासन की अपेक्षाओं के अनुरुप इन्दौर क्षेत्र की महिला वर्ग को बैंकिंग सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिये पे्ररित किया जाता है। जिसके कारण इस बैंक में आने वालों में से अधिकतर महिलाऐं होती है जो निःसंकोच बैंक में आकर पारिवारिक परिवेश महसूस करती है तथा प्रसन्नता पूर्वक बैंक द्वारा दी गई सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर रही है। RTGS, NEFT एवं SMS अलर्ट की सुविधा भी बैंक द्वारा प्रारंभ की जा चुकी है। हमारा प्रयास भारत सरकार के कैशलेस इण्डिया के सपने को साकार करना है। भौतिक लक्ष्य:-
1. ग्राहकों को ए.टी.एम. के माध्यम से त्वरित एवं प्रमाणिक सेवा उपलब्ध कराना।
2. महिलाओं के नगर में कार्यरत स्वसहायता समूहों को आर्थिक सुविधाऐं उपलब्ध कराना व उन्हें मार्गदर्शन व परामर्श देना।
3. लघु कुटीर तथा घरेलू उद्यमियों को प्रेरित करना तथा प्रशिक्षण दिलाना।
4. बैंक की कार्यशील पूॅजी में चालू वर्ष में कम से कम एक करोड़ की वृद्धि करना।
5. सदस्य संख्या व अंशपूॅजी बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास करना।
6. इन्दौर क्षेत्र में बैंक की अन्य शाखा खोलना प्रस्तावित है।
अंकेक्षण :-
बैंक का अंकेक्षण चार्टड एकाउन्टेंट मेसर्स स्वान एण्ड एसोसियेटस द्वारा किया गया है। बैंक की लेखा पद्यति एवं रखरखाव के आधार पर बैंक को पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी (अ) वर्ग प्रदान किया जाना प्रस्तावित है जो बैंक की श्रेष्ठता का प्रतीक है।
भावी कार्यक्रम - हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक साधन एकत्र कर ज्यादा से ज्यादा महिला उपभोक्ताओं को उनकी आर्थिक उन्नति के लिए ऋण सुविधाऐं प्रदान करना है। सूचना :-
1. रिजर्व बैंक के गत निरीक्षण के दौरान साधारण सभा दिनांक 25.09.2017 में वर्ष 2013-14 के स्वीकृत लाभांश वितरण पर रोक लगाई जाने से लाभांश वितरण नहीं किया गया है।
2. शाखा स्नेहनगर स्थानान्तरण में रिजर्व बैंक द्वारा 850000/- की पूॅजीगत व्यय की अनुमति प्राप्त एवं अतिरिक्त 1.00 लाख व्यय की अनुमति प्रस्तावित है। जिसका अनुमोदन किया जाना सदस्य बहनों से प्रस्तावित है। आभार :-
इस बैंक की प्रगति व विस्तार मे सदस्यों का विषेश योगदान रहा है। हम उन सभी सहयोगियों के प्रति कृतज्ञ हैं, जिन्होंने बैंक में सदस्य बनकर अपनी अमानतें जमा कर इस बैंक को आर्थिक सम्बल प्रदान किया है, उनसे अपेक्षा है कि वे भविष्य में भी अपने साथियों रिश्तेदारों तथा बच्चों को इस बैंक में अपनी बचत राशियों, अमानतें जमा करने हेतु पे्ररित करती रहेंगी। इनके अलावा इस बैंक के तमाम शुभकांक्षी एवं सहयोगी हैं जो समय-2 पर इस बैंक को परामर्श एवं सहयोग प्रदान करते हैं, यह बैंक अपने उन सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करता है।
भारतीय रिजर्व बैंक, संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थायें की भी आभारी हैं जिनके निरंतर मार्गदर्षन सहयोग के साथ यह बैंक निरंतर प्रगति कर रहा है। बैंक के सभी संचालक, कर्मचारियों द्वारा पूर्ण लगन तथा योग्यता से बैंक के कार्य संचालन में अपना योगदान दिया जा रहा है, उन सभी को हार्दिक बधाई।
आप सभी ने इस बैठक के लिये अपना कीमती समय दिया तथा उपस्थित होकर हमें प्रेरणा एवं प्रोत्साहन दिया इसके लिये बैंक संचालक मण्डल की ओर से आप सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त करती हॅंू।
आपकी ही - श्रीमती उष्मा मालू (अध्यक्ष)
वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2015 - 2016
शुभलक्ष्मी महिला को - ऑप बैंक लिमिटेड, 225, आर. एन. टी. मार्ग, इन्दौर (म. प्र.)
आगामी वर्षो में विभिन्न नई योजनाओं का क्रियान्वयन होकर बैंक प्रगति - पथ पर अग्रसर है। बैंक में पुर्णतः कम्प्यूटराईजेशन के साथ कोर बैकिंग भी हो चुका हैं। बैंक के विकास हेतु संचालक मण्डल द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं उसमें वर्ष 2016 - 2017 में डिपाजिट में वृद्धि, कर्ज में वृद्धि, कर्ज वसूली में वृद्धि एवं सकल (ग्रास) एन. पी. ए. 5 प्रतिशत से कम करना व बैंक की लाभप्रदता बढाना हैं।
बैंक का वर्ष 2015 - 16 का 28 वां वार्षिक प्रतिवेदन आपके समक्ष प्रस्तुत करते हुऐ संचालक मण्डल को अत्यंत हर्ष हो रहा हैं।
शुध्द गैर निष्पादित आस्तियाँ (Net N.P.A.) 31.03.2016 का 0 प्रतिशत हैं।
शासकीय आडिट - वर्ष 2015 - 2016 का अंकेक्षण किया गया है।
वित्तिय वर्ष 2015 -2016 में बैंक को राशि रू. 15.42 लाख की हानि हुई है, इसका मुख्य कारण मियादि/ आवर्तक अमानतों के शेष देय ब्याज का संपूर्ण प्रोव्हिजन जो पूर्व में नही हो पाया था किया गया हैं एंव बैंक की सभी शाखाऐं कम्प्युटरराईज्ड व्यय पर घसारा एंव अन्य बैंको से प्राप्त ब्याज दरों में कमी होना हैं। पूर्ण संभावना हैं कि वर्ष 2016 - 2017 में बैंक की लाभप्रदता में वृद्धि होगी। वर्तमान में बैंक की नेट वर्थ राशि रू. 310.31 होकर आर्थिक स्थिती पूर्ण सुदृढ हैं।
आभार - बैंक की प्रगति में भारतीय रिजर्व बैंक तथा सहकारिता विभाग के अलावा भी जिन्होनें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया, उनका बैंक संचालक मंडल आभारी है।
आपकी ही - श्रीमती उष्मा मालू (अध्यक्ष)
वार्षिक साधारण सभा वर्ष 2015 - 2016
दिनांक 30 सितंबर 2016, शुक्रवार
शुभलक्ष्मी महिला को-ऑप. बैंक लिमिटेड की 28 वीं वार्षिक साधारण सभा शुक्रवार दिनांक 30/09/2016 को अपरान्ह 3.00 बजे प्रीतमलाल दुआ सभागृह, एम. जी. रोड., रीगल चौराहा, इन्दौर पर आयोजित की गई। गणपूर्ति के अभाव में सभा आधा घंटा स्थगित की जाकर, स्थगित सभा इसी स्थान पर अपरान्ह 3.30 बजे सम्पन्न हुई। साधारण सभा की बैठक में कई विषयों पर विचार कर निर्णय लिये गए।
विषय सूची निम्नानुसार रहीः-
गत वार्षिक साधारण सभा दिनांक 30.09.2015 की कार्यवाही की पुष्टि की गई।
वित्तीय वर्ष 2015-2016 पर अनअंकेक्षित वित्तीय पत्रकों ( स्थिती विवरण पत्रक एवं लाभ हानि ) को स्वीकृति प्रदान की गई।
वर्ष 2016 - 2017 के अनुमानित व्यय बजट का अनुमोदन तथा वर्ष 2015 - 2016 में जिन मदों में स्वीकृत बजट से अधिक व्यय हुआ है, उसकी पुष्टि की गई।
कार्यालय संयुक्त आयुक्त, सहकारिता इन्दौर द्वारा जारी नवीन नियमानुसार सनदी लेखापाल की नियुक्ति की गई।
शाखा विजयनगर के परिवर्तन/ परिवर्धन का अनुमोदन किया गया।
अन्य विषयों के अंतर्गत चर्चाएॅ अध्यक्ष महोदया की अनुमति से की गई।