बैंकिग सेवा में अग्रणी, म.प्र. की पहली महिला को - ऑप. बैंक की स्थापना दिनांक 26.07.88 में हुई। अपने नाम को सार्थक करती हुई शुभलक्ष्मी महिला बैंक अपने सदस्य एवं उसके परिवार के आर्थिक विकास हेतु कटिबद्ध है। आकर्षक योजनाओं की सौगात लेकर बैंक श्रेष्ठ एंव तत्पर ग्राहक सेवा में समर्पित है। विस्तृत जानकारी के लिए आप बैंक आये , सदस्यता गृहण करें एवं इन योजनाओं का लाभ लें।
About Us
उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए NEFCUB द्वारा सम्मानित बैंक।
Core बैंकिंग सिस्टम जिसके अन्तर्गत किसी भी शाखा से ग्राहकों के लिये नगदी जमा एवं भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।
सभी महिलाओं के लिए खुली सदस्यता।
शुभलक्ष्मी सखी योजना के अन्तर्गत गृह योजना एवं शिक्षा योजना।
RTGS की सुविधा उपलब्ध है, जिसके अंतर्गत खातेदार भारत वर्ष में कहीं भी राशि तुरन्त स्थानांतरित कर सकते है।
भारत के सभी स्थानों के लिये डिमाण्ड ड्राफ्टस जारी करने की सुविधा उपलब्ध है।
लाकर्स सुविधा - सभी शाखाओं पर small, medium & large size की लॉकर सुविधा उपलब्ध है।
सेफ कस्टडी सुविधा - मुख्यालय की शाखा 225, आर. एन. टी. मार्ग, इन्दौर एवं शाखा स्नेहनगर उपलब्ध है।